मुंगेर: जिले का जमालपुर शहर कोरोना का हब बन चुका है. इस इलाके में प्रतिदिन नए मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार की देर शाम एक और कोरोना संक्रमित मरीज सदर बाजार जमालपुर का ही मिला है. मरीज की उम्र 68 वर्ष है. इसकी जानकारी देते हुए सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिले में एक और नए मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी 300 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है और ये संख्या और बढ़ सकती है.
कोरोना का हब बना जमालपुर
जिला का जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार का इलाका कोरोना का हब बन चुका है. सदर बाजार इलाके में कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार की दोपहर जहां एक मरीज मिलने से संख्या 91 हो गई. तो शाम में भी सदर बाजार इलाके के 68 वर्षीय पुरुष की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिला का जमालपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. सदर बाजार जमालपुर में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिलने से जिला प्रशासन परेशान है.