बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में मिला कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज, जमालपुर बना हॉटस्पॉट

मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को जिले में एक और संक्रमित मरीज के मिलने से आंकड़ा 92 पहुंच गया.

munger
munger

By

Published : Apr 29, 2020, 12:00 AM IST

मुंगेर: जिले का जमालपुर शहर कोरोना का हब बन चुका है. इस इलाके में प्रतिदिन नए मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार की देर शाम एक और कोरोना संक्रमित मरीज सदर बाजार जमालपुर का ही मिला है. मरीज की उम्र 68 वर्ष है. इसकी जानकारी देते हुए सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिले में एक और नए मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी 300 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है और ये संख्या और बढ़ सकती है.

कोरोना का हब बना जमालपुर
जिला का जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार का इलाका कोरोना का हब बन चुका है. सदर बाजार इलाके में कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार की दोपहर जहां एक मरीज मिलने से संख्या 91 हो गई. तो शाम में भी सदर बाजार इलाके के 68 वर्षीय पुरुष की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिला का जमालपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. सदर बाजार जमालपुर में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिलने से जिला प्रशासन परेशान है.

एक की हुई मौत
जिला प्रशासन नए पॉजिटिव मरीज मिलने पर उनसे सम्पर्क में आए लोगों का कांटेक्ट खोज कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने में जुटी है. मुंगेर के जमालपुर में अब तक 84 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरम्बा इलाके के रहने वाले एक कोरोना पीड़ित युवक की मौत हो गई है. उस से संक्रमित छह लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. साथ ही एक 68 वर्षीय महिला मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी की पॉजिटिव पाई गई है.

इसके अलावे सभी जमालपुर प्रखंड के सदर बाजार इलाके के ही रहने वाले हैं. जिला प्रशासन ने एहतियातन जमालपुर के इंट्री और एग्जिट को पूरी तरह बंद कर दिया है. साथ ही जमालपुर को रेड जोन घोषित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details