बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: जमालपुर PHC में डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की गई जान, हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

जमालपुर पीएचसी में ऑक्सीजन होने के बावजूद ऑक्सीजन की कमी बताकर डॉक्टरों ने मरीज को रेफर कर दिया. वहीं, मरीज के मौत पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य प्रबंधक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

जमालपुर
जमालपुर

By

Published : Apr 27, 2021, 7:20 PM IST

मुंगेर:बीती रात ऑक्सीजन की कमी बताकर डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित मरीज को जमालपुर पीएचसी से रेफर कर दिया. जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने गोदाम में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध था. वहीं, रेफर किये गये मरीज ने क्वींस रोड जमालपुर में बनाए गए कोरोना केयर सेंटर में दम तो़ड़ दिया.

कुव्यवस्था का नजारा
कोरोना संक्रमित की मौत के बाद सामाजिक संगठन के लोग क्वींस रोड हॉस्टल पहुंचे जहां कुव्यवस्था का नजारा देखा और जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह को वस्तु स्थिति से अवगत करवाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. बलराम प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार और थानाध्यक्ष को इस बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज

वहीं, ईस्ट कॉलोनी थाना में स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने लिखित आवेदन दिया है. थाने में दिए गए आवेदन के बारे में थानाध्यक्ष विजय यादवेन्दु ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details