मुंगेर:बिहारमें सरसों की फसल इस वर्ष खूब लहलहा रही है. टाल क्षेत्र या मैदानी इलाके में सभी जगह इस वर्ष सरसों की अचछी पैदावार होने की उम्मीद है. लहलहाए भी क्यों नहीं, पिछले वर्ष जिस तरह बाजार में सरसों तेल की कीमत 200 रुपये प्रति किलो के पार चली गई थी, इस कारण सरसों की खेती अधिक हो रही है. मुंगेर जिले में जहां 12,000 हेक्टेयर भूमि पर सरसों की खेती होती थी. इस वर्ष किसानों ने लगभग 18 हजार एकड़ से 20 हजार एकड़ में सरसों की खेती की हैं.
हालांकि किसानों ने जिस उम्मीद से सरसों की खेती बड़े पैमाने पर की है, उस पर पानी फिरने लगा है. बिहार में अचानक ठंड बढ़ गयी है. सर्दी का मौसम शुरू होते ही वातावरण में नमी बढ़ गई है. ऐसे में मौसम में लाही कीट का प्रकोप ज्यादा हो गया है. यह की सरसों के पौधों की पत्तियों और फूलों को चट कर रहा है. अपनी फसल को बर्बाद होते देख किसान परेशान हैं.
ये भी पढ़ें:मुंगेर में MLC चुनाव को लेकर RJD नेता ने शुरू किया जनसंपर्क, बोले- जीत हमारी होगी
कैसे करें लाही से बचाव?
सरसों के पीले फूल पर काले काले लाही से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अशोक ने कहा कि तापमान में नमी के कारण सरसों के खेत में लाही कीड़े का प्रकोप बढ़ गया है. यदि सरसों के फली में लाही का प्रकोप हो तो 1 मिलीलीटर प्रति लीटर मेटा सिस्टोक, रोगर 1एमएल प्रति 1 लीटर या 1एमएल प्रति 3 लीटर पानी के साथ इमिडा क्लोरिमिन या डेढ़ ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से थायोमेथेक जोन का प्रति एकड़ की किट ग्रस्त फसलों पर 15 दिन के अंतराल पर तीन बार छिड़काव करें. अगर कीड़ों का आक्रमण कम हो तो छिड़काव की संख्या कम की जा सकती है. छिड़काव शाम के समय करें जब फसलों पर मधुमक्खियां कम होती हैं.
ऐसे करें उत्पादन, अधिक मिलेगा मुनाफा
तिलहन की कीमत बाजार में लगातार बढ़ रही है. इसलिए किसान सरसों की खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इस संबंध में कृषि वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि सरसों की खेती के लिए उपयुक्त समय सामूहिक बुआई के लिए 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच है. विलम्ब से बुआई के लिए 15 नवंबर से 10 दिसंबर है. इसके लिए बीज की 3 उन्नत किस्में है. राई के लिए पूसा बोल्ड, उषाकिरण, पूसा महक तथा सरसों के लिए सरसों राजेंद्र (1), स्वर्णा एवं पीला सरसों के लिए पिटी 303 एवं शुभ्रा बीज उन्नत किस्म के बीज माने जाते हैं.