मुंगेर:बिहार में अपराध, हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म जैसी वारदातों में वृद्धि हो रही है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कई सख्त हैं. इसके बावजूद भी अपराध पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नया रामनगर थाने की है. यहां पर 2 दिनों से लापता एक युवती का शव पुलिस ने दशद्वार पहाड़ के गुफा में बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें -दहेज के लिए गला दबाकर विवाहिता की हत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते बुधवार को घर से बाहर शौच करने गई 20 वर्षीय युवती गायब हो गई थी. इस संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि वह जब दो घंटे के बाद घर नहीं पहुंची, तो हमलोगों ने खोजबीन शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि जब उसका कुछ पता नहीं चला तो अपने गांव के सरपंच के साथ नया रामनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी.
पड़ोसियों से आपसी विवाद
जिसके बाद पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान पुलिस को दशद्वार पहाड़ के गुफा में युवती का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस ने परिजनों को भी इसकी सूचना दी. युवती के भाई ने कहा है कि बहन के साथ अप्रिय घटना के बाद हत्या की गई है. हत्या किसने की है, ये पता नहीं.
यह भी पढ़ें -दरभंगा के चर्चित फल व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार के साथ एक गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले में ट्रेनी डीएसपी राजकिशोर कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा मंगलवार को युवती की गुमशुदगी का आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. दशद्वार पहाड़ के पास युवती का शव मिला. घटनास्थल पर देखने से लगता है कि युवती के साथ जबरदस्ती की गई है. युवती के चेहरा को पत्थर से कुचलागया है और गले में दुपट्टा का फंदा बंधा हुआ था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि हत्या है या आत्महत्या. वहीं, उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.