मुंगेर(जमालपुर):ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी के जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा. अमीर-ए-शरियत हजरत मौलाना वली रहमानी साहब को रविवार सुबह 11 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंगेर के खानकाह कैंपस में उनके पिता और दादा के कब्र के पास दफनाया गया. वहीं, उनके सुपुर्द-ए-खाक के वक्त जनाजे की नमाज अदा करने काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: सैयद वली रहमानी के निधन पर राज्यपाल और सीएम ने जताई शोक संवेदना
1 सप्ताह से थे बीमार
मौलाना वली रहमानी के मौत पर सीएम और राज्यपाल समेत देश और प्रदेश के कई राजनैतिक हस्तियों ने शोक प्रकट किया. हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी ने उनके जनाजे पर फूल चढ़ा कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर विद्यार्थी ने कहा कि मौलाना वली रहमानी की भरपाई को नहीं कर सकता है.
बता दें कि हजरत मौलाना वली रहमानी साहब का इंतकाल शनिवार को पटना के पारस अस्पताल मेंदोपहर 2 बजे हो गया था. पिछले 1 सप्ताह से बीमार चल रहे थे.
यह भी पढ़ें: वली रहमानी के निधन पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जताया दुख