मुंगेर:बिहार (Bihar) केमुंगेर (Munger) लोकसभा क्षेत्र से सांसद ललन सिंह (MP Lalan Singh) जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बुधवार को मुंगेर पहुंचे. जहां उन्होंने सदर प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायत (Flood Affected Panchayat) टीका रामपुर, झौवा बहियार, कुतलूपुर, हवेली खड़गपुर का दौरा किया. वहां से निकलने के बाद जदयू सांसद बाढ़ राहत शिविर अमरपुर उच्च विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से वहां उपलब्ध सुविधा के बारे में जानकारी ली और सामुदायिक किचन का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में बाढ़ ने 1976 का तोड़ा रिकॉर्ड, रामपुर पंचायत के गांव में मची तबाही
जदयू सांसद ने सामुदायिक किचन परिसर में जाकर पीड़ितों के लिये बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की. इस दौरान सांसद के साथ सदर विधायक प्रणव कुमार, जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी जेजे रेड्डी भी मौके पर मौजूद रहे. डीएम ने शिविर में दी जा रही सुविधाएं जैसे भोजन, पशु चारा और स्वास्थ्य संबंधी डॉक्टर और नर्स के बारे में जानकारी दी.