बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे मुंगेर, बाढ़ राहत शिविर का लिया जायजा

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर से सांसद ललन सिंह ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सदर प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संसदीय क्षेत्र का किया दौड़ा
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संसदीय क्षेत्र का किया दौड़ा

By

Published : Aug 18, 2021, 2:09 PM IST

मुंगेर:बिहार (Bihar) केमुंगेर (Munger) लोकसभा क्षेत्र से सांसद ललन सिंह (MP Lalan Singh) जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बुधवार को मुंगेर पहुंचे. जहां उन्होंने सदर प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित पंचायत (Flood Affected Panchayat) टीका रामपुर, झौवा बहियार, कुतलूपुर, हवेली खड़गपुर का दौरा किया. वहां से निकलने के बाद जदयू सांसद बाढ़ राहत शिविर अमरपुर उच्च विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से वहां उपलब्ध सुविधा के बारे में जानकारी ली और सामुदायिक किचन का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: मुंगेर में बाढ़ ने 1976 का तोड़ा रिकॉर्ड, रामपुर पंचायत के गांव में मची तबाही

जदयू सांसद ने सामुदायिक किचन परिसर में जाकर पीड़ितों के लिये बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की. इस दौरान सांसद के साथ सदर विधायक प्रणव कुमार, जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी जेजे रेड्डी भी मौके पर मौजूद रहे. डीएम ने शिविर में दी जा रही सुविधाएं जैसे भोजन, पशु चारा और स्वास्थ्य संबंधी डॉक्टर और नर्स के बारे में जानकारी दी.

देखें वीडियो

सांसद ललन सिंह ने पूरे शिविर का पैदल चलकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सांसद को बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि शिविर में रहते हुए तीन दिन बीत गया है. दोनों समय भात खा कर मन ऊब गया है. रोटी मिले तो बेहतर होगा. इस पर ललन सिंह ने रसोईया से रोटी के इंतजाम के बारे में जानकारी ली.

इस पर रसोईया ने कहा कि इतनी संख्या में पीड़ितों को रोटी बना कर खिलाना मुश्किल होगा. तब उन्होंने जीविका दीदी को रोटी खाने वालों को आटा उपलब्ध कराने की बात कही. ताकि लोग खुद से रोटी बनाकर खा सकें.

बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण करने के दौरान कुतलूपुर के शिवराज यादव का सांसद ने हालचाल जाना. जिसके बाद उन्होंने लोगों से कोरोना का टीका लेने की बात कही. सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी लोग शिविर में हैं, उन्हें कोरोना का टीका दिलवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details