मुंगेर: जिले में एक साथ चार नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद आंकड़ा 137 तक पहुंच गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 4 नए मरीज असरगंज के प्रवासी मजदूर हैं. वहीं, जिले में अब तक कोरोना से 92 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में कोरोना के ऐक्टिव केस 44 है.
मुंगेर में मिले कोरोना के 4 नए पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 137
मुंगेर में कोरोना वायरस का मामला थम नहीं रहा है. जिले में चार नए मरीज मिले हैं. सभी को फिलहाल आइसोलेट किया गया है.
डीएम राजेश मीणा ने कहा कि प्रवासी के मुंगेर आने पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. पिछले 10 दिनों से जितने भी संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, वे सभी प्रवासी हैं. उन्होंने कहा कि 4 नए मरीज मिलने से मुंगेर में अब तक कोरोना संक्रमित 137 मरीज हो गए हैं.
सभी मरीज किए गए आइसोलेट
बता दें कि मुंगेर में हर रोज नए कोरोना पॉजेटिव मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार की शाम 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. चारों की उम्र लगभग 14, 43, 48 और 51 साल है. बुखार आने पर इन लोगों के स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया गया. जहां रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को आइसोलट किया गया.