मुंगेर:30 अक्टूबर को तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur Assembly By-election) के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 52 नक्सल प्रभावित मतदान भवन हैं. नक्सल प्रभावित इलाके में रहने के कारण 8 मतदान केंद्रों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान (Fair, Peaceful and Fearless Voting) के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. ऐसा एक भी मतदान केंद्र नहीं है, जिस पर अर्ध सैनिक बल तैनात नहीं हो. इसके लिए जिले में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, सभी बूथों पर तैनात रहेंगे अर्धसैनिक बल
इस संबंध में जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 40 सेक्टरों में विधानसभा को बांटा गया है. इसके 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. इसके अलावे सब जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी अलग-अलग स्थान पर तैनात रहेंगे. हवेली-खड़गपुर और तारापुर में दो नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे सीधे कंट्रोल रूम के नंबर तारापुर के लिए 06344 और हवेली-खड़गपुर के लिए 06344 पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी.
वहीं, डीएम नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 10 महिला मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जिस पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं ही रहेंगी. चुनाव संपन्न कराने के लिए 1997 चुनाव कर्मी लगाए गए हैं. 172 पीसीसीपी की टीम द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम पहुंचाया जाएगा. 96 स्थानों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे. 406 छह मतदान केंद्र हैं, जिसमें 68 सहायक मतदान केंद्र केंद्र भी हैं.