बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में साधु के वेश में पकड़े गए 3 संदिग्ध युवक, कहीं साजिश तो नहीं?

मुंगेर में संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है. ये सभी मुस्लिम युवक साधु के वेश में भीख मांग रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Munger
Munger

By

Published : Jul 25, 2022, 8:03 PM IST

मुंगेर : आखिर बिहार में कैसी साजिश रची गयी है. एक दिन पहले वैशाली में 6 संदिग्ध मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया गया था अब मुंगेर में 3 संदिग्ध मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया (3 youth caught in suspicious condition) है. मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें - VIDEO: साधु बनकर बसहा बैल के साथ भीख मांगते 6 मुस्लिम युवकों को VHP ने पकड़ा

लोगों को हुआ संदेह :आरोप है कि पकड़े गए सभी युवक, हिन्दू साधु का वेश धारण कर भिक्षाटन कर रहे थे. पकड़े गए सभी लोग उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि मुंगेर के अनुमंडल कार्यालय के पास रानी सागर गांव में कुछ युवक बसहा बरद लेकर भिक्षा मांग रहे थे. लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

साधु बनकर मांग रहे थे भीख : सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को पकड़कर पूछताछ के लिए खड़गपुर थाना लाई. जहां लगातार वेरिफिकेशन करने में लगी है. जानकारी के अनुसार, सभी युवक साधु बनकर कई दिनों से खड़गपुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण और शहरी इलाके में भीख मांग रहे थे. पुलिस को रमपंथी साजिश का भी अंदेशा है, हो सकता है कि ये लोग साधू के वेश में रेकी कर रहे हों.

वैशाली में भी संदिग्धों को लिया गया हिरासत में : इससे पहले वैशाली में साधु के वेश में छह संदिग्ध मुस्लिम युवकों को (Suspicious Persons Arrested In Hajipur) पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिनसे पूछताछ की जा रही है. नगर थाना क्षेत्र के कदम घाट पर रविवार सुबह-सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी संदिग्धों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया था. इनके पास से दो आधार कार्ड और चार मोबाइल भी बरामद किया गया था. सभी संदिग्ध उत्तर प्रदेश के रहनेवाले बताए जा रहे हैं जो सावन के महीने में हिन्दू के भेष बदलकर बसहा बैल लेकर मोहल्लों में घूमते थे और भिक्षाटन करते थे.

IB ने जारी किया है अलर्ट :यहां यह बताना भी जरूरी है कि, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने बिहार पुलिस मुख्यालय को अलर्ट जारी किया (IB Alert In Bihar) है. दरअसल आईबी के अनुसार शुक्रवार की नमाज के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की साजिश रची गई है. कट्टरपंथियों की तरफ से यह साजिश रची गई है. खासकर उत्तर बिहार के आठ जिलों में इसे लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की IB के तरफ से सलाह दी गई है. खासकर किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों में लॉ एंड ऑडर बिगड़ने की साजिश रची गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details