मुंगेर:जिले के ममई हाई स्कूल में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 25 छात्र और शिक्षक की जांच रिपोर्ट आई है. जिसमें सभी संक्रमित मरीज निगेटिव पाये गए हैं. सीएस डॉ. अजय कुमार भारती ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दोबारा सभी की जांच की गई तो सभी निगेटिव पाए गए.
कल पॉजिटिव आज निगेटिव
गुरुवार को नियमित जांच में लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यापीठ ममई असरगंज विद्यालय में शिक्षक समेत 25 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस संबंध में सीएस ने बताया था कि कुल 75 विद्यालय कर्मियों की जांच गई. जिसमें 25 संक्रमित पाए गए. उन्होंने कहा था कि उनके संपर्क वाले लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच की जाएगी. इलाके को कंटेनमेंट जोन में घोषित करवाया जाएगा. लेकिन घटना के महज 24 घंटे भी नहीं बीते कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक सभी की दोबारा जांच की गई और वह सब निगेटिव पाए गए. यह कैसे हुआ यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है. सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि हम इस संबंध में उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ पाल से रिपोर्ट मांग रहे हैं.