मधुबनी: जिले के मधेपुर बरियरवा में सीएम के कार्यक्रम में महिलाओं ने विरोध प्रकट किया. साथ ही महिलाओं ने विरोध करते हुए बताया कि बाढ़ राहत की राशि अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि पैसे अमीर लोगों के अकाउंट में चला गया है और गरीब यहां पर मर रहे है, लेकिन गरीब को कोई देखने वाला नहीं है.
सरकार के खिलाफ आक्रोश
विरोध प्रदर्शन कर रही महिला ने कहा कि बाढ़ में घर गिर गया था, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि घर नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, काफी संख्या में महिलाएं भी इस शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित हुई थी, लेकिन उनमें सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला.
सीएम के कार्यक्रम में विरोध करती महिला 'नहीं मिला अभी तक बाढ़ राहत की राशी'
जीविका के कुछ महिलाएं ने विरोध दर्ज करते हुए कहा कि अभी तक हम लोगों के इलाके में सड़क सड़क नहीं बन पाया है, जबकि सड़क बनाने के नाम पर पैसा खर्च कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बरसात में जीना मुश्किल हो जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत की राशि भी अभी तक नहीं मिल पाया है.
सीएम के कार्यक्रम में महिला ने किया विरोध सरकार से रोजगार की मांग
सीएम के कार्यक्रम में युवा वर्ग भी शिक्षक बहाली करने को लेकर विरोध के बैनर तले दिखे, इसके बाद पुलिस बल के द्वारा बेनर हटवा दिया गया. वहीं विरोध कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द बेरोजगार युवा को रोजगार प्रदान करे.