बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: वर्षों से बदहाल स्थिति में है सड़क, नेताओं के उदासीन रवैया के कारण स्थिति नारकीय

झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के महीनाथपुर पंचायत के जमंथर गांव में आज भी बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है. गांव में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.

madhubani
मधुबनी

By

Published : Sep 17, 2020, 9:38 PM IST

मधुबनी: जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के महीनाथपुर पंचायत के जमंथर गांव में आज भी बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है. गांव में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण कई बार सड़क की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद और मंत्री से भी कर चुके हैं. लेकिन अभी तक गांव में सड़क नहीं बनी.

जानकारी देते ग्रामीण

बरसात के मौसम में ग्रामीणों की जिंदगी नारकीय हो जाती है. कई महीने तक कीचड़ से सफर करना पड़ता है. ग्रामीण दिनेश यादव ने बताया कि इसको लेकर उन्होने कई बार जनप्रतिनिधि, विधायक और सांसद से सड़क बनवाने की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम घुटने भर कीचड़ जमा हो जाता है. नेता सिर्फ वोट लेने के समय आते हैं. सरकार के उदासीन रवैया के कारण यह गांव अभी भी पिछड़ा हुआ है.

देखें रिपोर्ट.

बरसात के मौसम में होती है परेशानी
वहीं ग्रामीण मलय नाथ मंडन ने बताया कि महीनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 की स्थिति बेहद ही खराब है. स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक और सरकार के उदासीन रवैये के कारण गांव में सड़क नहीं बन पाई है. जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बारिश के महीनों में आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. चुनाव के समय नेता सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं. लेकिन उसके बाद पूछने तक नहीं आते. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. वहीं झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया बारिश के बाद ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क बनाया जाता है. संबंधित विभाग से सड़क के लिए पत्राचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details