मधुबनी:जिले के सभी लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए एक बार फिर 28 अक्टूबर को कोविड-19 टीकाकरण (Covid 19 Vaccination In Madhubani) महाअभियान (Vaccination Mega Campaign In Madhubani) चलाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ें-बिहटा रेफरल अस्पताल में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक होगा टीकाकरण, लोगों में खुशी
टीकाकरण महाअभियान की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने आगामी दीपावली व छठ महापर्व को देखते हुए बाहर के राज्यों से जिले में प्रवेश कर रहे लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में कोरोना टीका लेने से 28 हजार लोगों ने किया इनकार, 28 को चलेगा महाअभियान
जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा एक दिवसीय मेगा ड्राइव वैक्सिनेशन के अंतर्गत पूरे जिले में 1,85,651 लोगों को कोविड-19 टीकाकरण से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में स्थाई, अस्थाई एवं चलन्त टीकाकरण केन्द्र मिलाकर कुल 647 केन्द्रों पर नर्स एवं वेरिफायर की प्रतिनियुक्त की गयी है. इस मेगा ड्राइव वैक्सीनेशन को सफल एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में 31 दिसंबर तक 8 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
जिलाधिकारी ने अभियान की सफलता को लेकर क्षेत्र में सघन जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया है. जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि आशा, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी के माध्यम से क्षेत्र में गोष्ठी, रैली, रंगोली का प्रदर्शन करते हुए चिह्नित लाभुकों तक अभियान से संबंधित जानकारी पहुंचायी जाये. सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि के माध्यम से धार्मिक स्थलों से बचे हुए लोगों के टीकाकरण को लेकर विशेष अपील प्रसारित करने को कहा है. जिलाधिकारी ने सभी सत्रों पर एईएफआई प्रबंधन को लेकर जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी चिकित्सा अधिकारियों से जिले में कोविड-19 टीकाकरण के साथ कोविड-19 टेस्टिंग में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि दीपावली, छठ पर्व को लेकर बहुत से लोग जो बिहार से बाहर रहते हैं, वे लोग अपने घर वापस आते हैं. उन सभी लोगों का कोविड टेस्टिंग आवश्यक है. इसके लिए जिले के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जाए. इसके साथ ही जिले के बाहरी जिले से संबंधित बॉर्डर पर भी टेस्टिंग अभियान चलाया जाए. जिले में प्रतिदिन 10,500 हजार लोगों की कोविड टेस्टिंग करने का लक्ष्य दिया गया है. टेस्टिंग में पॉजिटिव आने वाले लोगों को आइसोलेशन में रखा जाएगा.
जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में अब तक 25 लाख 65 हजार 019 लोगों का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 19,48,545 लोगों को प्रथम डोज व 6,16,474 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. जिसमें 11,52,913 पुरुष एवं 14,11,527 महिला को टीकाकृत किया गया है.
टीका लेने वालों में 22,01,177 लोगों को कोविशील्ड और 3,63,242 लोगों को कोवैक्सीन का डोज दिया गया है. वहीं 18 से 44 उम्र के 14,34,718 लोगों, 45 से 60 वर्ष के 5,84,359 लोगों तथा 60 वर्ष से ऊपर के 5,45,942 लोगों को टीका लगाया गया है.