मधुबनी:जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के के पंचरत्तन गांवमेंमनरेगा कर्मी बताकर लोगों से जॉब कार्ड बनाने के मामले में तीन लोगों को पुलिस के हवाले किया गया है. ग्रामीण राकेश कुमार यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
मधुबनी: फर्जी मनरेगा कर्मियों का खुलासा, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
मधुबनी जिले में मनरेगा कर्मी बताकर लोगों का जॉब कार्ड बनाने का मामला सामने आया है. इन फर्जी मनरेगा कर्मियों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. ये लोग ग्रामीणों से पैसों की वसूली कर ठगी का काम करते थे.
फर्जी मनरेगा कर्मियों का खुलासा
फर्जी मनरेगा कर्मी की पहचान पंचरत्तन गांव निवासी अर्जुन शर्मा, बासोपट्टी के चंदन कुमार और भनपट्टी गांव के राज कुमार राम के रूप में की गई है. ये तीनो गरीबों को ठगने का काम करते थे. ये लोग पंचरत्तन गांव जाकर प्रति व्यक्ति 500 रुपये लेते थे. इसके साथ ही ये लोग ग्रामीणों से कहते थे कि मनरेगा जाॅब कार्ड बनने के बाद सभी को 50 हजार रुपये मिलेगा. फर्जी मनरेगा कर्मी के झांसे में आकर कई लोगों ने पैसा देकर फार्म भरवाया.
ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण राकेश यादव की मां से पैसा ठग लिया गया. इसके बाद मनरेगा विभाग से आदेश मिलने के साक्ष्य की मांग की है. तीनों घबराकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस मामले को लेकर मनरेगा पीओ ने तीनों को पहचानने से इंकार कर दिया. वहीं बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर तीनों से पूछताछ की जा रही है.