मधुबनी:जिले के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में काम को लंबित रखने वाले अधिकारी और लापरवाही बरतने वाले 25 पुलिस अधिकारियों के ऊपर तत्काल प्रभाव से वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
एसपी ने जिन अधिकारियों का वेतन रोका है, उसमें लदनिया ओपी के एसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा, मधेपुर थाना के एएसआई राम नारायण पासवान, पुलिस केंद्र के एएसआई तुलसी कुमार प्रसाद, पुलिस केंद्र के एसआई रमेश कुमार शर्मा, झंझारपुर थाना के एसआई रामा शंकर महतो, नगर थाना के एसआई उमेश सिंह, जयनगर थाना के एसआई धीरेंद्र कुमार सिंह, यातायात नियंत्रण के एएसआई अनिल चौधरी, हरलाखी थाना के एएसआई शिवजी कुमार सिंह, जयनगर थाना के एसएन सारंग, भेजा थाना के एएसआई अरविंद तिवारी, अररिया संग्राम के एसआई उमेश, भैरवस्थान थाना के एएसआई शकलदेव पासवान, सकरी थाना के देवेंद्र पासवान शामिल हैं.