मधुबनी:पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद और बेनीपट्टी विधायक भावना झा निलंबन मुक्त होने के बाद पहली बार मंगलवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां शकील अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. साथ ही मौके पर उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला.
मधुबनी: निलंबन मुक्त होने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे डॉ. शकील अहमद
निलंबन मुक्त होने के बाद पहली बार कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने शकील अहमद और बेनीपट्टी विधायक भावना झा का गर्मजोशी से स्वागत किया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलामवर झा ने उन्हें पाग दोपट्टा माला पहनाकर सम्मानित किया.
निलंबन मुक्त होने के बाद पहली बार कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने शकील अहमद और बेनीपट्टी विधायक भावना झा का गर्मजोशी से स्वागत किया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलामवर झा ने उन्हें पाग दोपट्टा माला पहनाकर सम्मानित किया. डॉक्टर शकील अहमद ने कहा कि मैं कांग्रेस में था, हूं और रहूंगा. हमें निलंबित किया गया था. निलंबन और निष्कासन में अंतर है.
'अपराध को रोकने में नाकाम सरकार'
निलबंन के दौरान कभी भी हमने पार्टी के नीति, सिद्धांत और विचारों से अलग काम नहीं किया. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमें निलंबन मुक्त कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश के प्रभारी को उन्होंने इसके लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से अपराध को रोकने में नाकाम है. निरंतर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं.