मधुबनी:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है. जिले के लोहा हाई स्कूल मैदान में बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण झा के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गई. इस जनसभा को संबोधित करने के लिए भोजपुरी फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे. यहां दोनों ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
"हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कुक्कुर बना दिया तो वहीं चाइना को पैरों के नीचे रगड़ दिया. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने 15 साल पहले जो लालटेन युग का अंधकार था, उसे खत्म किया. 15 साल पहले बिहार में अपराध का राज था, उसे खत्म किया और अभी जंगलराज के युवराज आए हैं. उन सभी आपराधी प्रवृति को खत्म करना है. मधुबनी से अब सभी अपराध खत्म होगा, क्योंकि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार आ रही है."- रवि किशन, सांसद, बीजेपी
कई मुद्दों पर विपक्ष पर निशाना
इसके अलावा कई मुद्दों को लेकर भी रविकिशन ने विपक्ष पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बेनीपट्टी से एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण झा को जीताने की अपील की. इस मौके पर केद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी विपक्ष पर कई आरोप लगाए.
सूबे के विकास के लिए डबल इंजन की एनडीए सरकार का बनना फर से जरूरी है. जंगलराज के युवराज भी घुम रहे हैं, लेकिन जनता उनके फेर में नहीं पड़ें. वो दस लाख नौकरी देने का वादा करते हैं, पर खुद बेरोजगार हैं.- धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री विनोद नारायण झा को विजयी बनाने की अपील
इस चुनावी जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रवि किशन ने विनोद नारायण झा का भारी मतों से विजयी बनाने की जनता से अपील की. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.