मधुबनीः जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाली अनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसके बावजूद डीलर अनाज की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी दक्षिणी पंचायत के शाहपुर गांव का है. यहां बड़े पैमाने पर अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आ रहा है.
'नहीं दिया जाता अनाज'
शाहपुर गांव के उपभोक्ताओं का आरोप है कि उन्हें करीब 6 महीने से सही ढंग से अनाज नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने बताया कि उनसे पॉक्स मशीन में अंगूठा लगवा लिया जाता है और अनाज देने के समय टालमटोल किया जाता है. इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक आवेदन देकर अनाज दिलाने की गुहार लगाई. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.