बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनाज की कालाबाजारी कर रहे डीलर, ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई मदद की गुहार

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक आवेदन देकर अनाज दिलाने की गुहार लगाई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

madhubani
madhubani

By

Published : Sep 22, 2020, 3:52 PM IST

मधुबनीः जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाली अनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसके बावजूद डीलर अनाज की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी दक्षिणी पंचायत के शाहपुर गांव का है. यहां बड़े पैमाने पर अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आ रहा है.

'नहीं दिया जाता अनाज'
शाहपुर गांव के उपभोक्ताओं का आरोप है कि उन्हें करीब 6 महीने से सही ढंग से अनाज नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने बताया कि उनसे पॉक्स मशीन में अंगूठा लगवा लिया जाता है और अनाज देने के समय टालमटोल किया जाता है. इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक आवेदन देकर अनाज दिलाने की गुहार लगाई. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

देखें रिपोर्ट

गरीबों को मुफ्त अनाज
अनाज नहीं मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि एम ओ शिकायत दर्ज करने के बाद आते हैं और उसके बाद कम्प्रोमाइज करने की बात कही जाती है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार कोरोना महामारी के दौर में गरीबों को मुफ्त अनाज दे रही है. वह भी लोगों तक नहीं पहुंच रही है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण

दोषियों पर होगी कार्रवाई
सदर एसडीएम अभिषेक रंजन ने बताया कि ग्रामीणों से अनाज नहीं मिलने का एक आवेदन प्राप्त हुआ है. इसके बहाद एम ओ पंडोल को जांच करने का आदेश दिया गया है. जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

रसीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details