बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नदी में नहाने गई तीन बच्चियों में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के देपूरा गांव की है. जहां बच्ची की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

madhubani
मधुबनी

By

Published : Oct 9, 2020, 3:22 PM IST

मधुबनी:जिले के बछराजा नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई. घटना बेनीपट्टी अंचल क्षेत्र के महमदपुर पंचायत के देपूरा नया टोला की बताई जा रही है. मृतका की पहचान देपूरा गांव वार्ड 12 निवासी ब्रहमदेव साह की 9 वर्षीया पुत्री सुजाता कुमारी के रुप में हुई है.

नदी में डूबने से मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन बच्चियां बछराजा नदी में नहाने के लिए गई थी. इसी दौरान अधिक पानी में चले जाने के कारण सुजाता पानी के बहाव में बह गई. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. दो बच्चियां किसी तरह से तैर कर नदी से सुरक्षित बाहर निकलकर वापस अपने घर आ गई. जब उन दोनों से सुजाता के बारे में पूछा गया तो डर के मारे नहीं बता रही थी. जब सुजाता अपने घर नहीं पहुंची, तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली. इसके बाद दो अन्य बच्ची में से एक ने बताया कि सुजाता नदी में डूब गई है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी के पास जाकर पानी में उतर कर बच्ची की खोजबीन की. जहां से बच्ची का शव बरामद हुआ. बच्ची के मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के पिता ने बताया कि वह चार बहन एक भाई में से तीसरे स्थान पर थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details