मधुबनीः बिहार के मधुबनी में डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी से कुचलकर तीन लोगों की मौत के बाद मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें मां बेटा शामिल हैं. जबकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं हादसे के बाद डीएम राजेश मीणा कहां गए, ये भी किसी को पता नहीं है. प्रशासन ने इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है.
चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्जः स्थानीय लोगों के अनुसार मधेपुरा डीएम की गाड़ी से जब ये हादसा हुआ तो उसके बाद कार से दो सुरक्षाकर्मी और एक व्यक्ति निकलकर बाहर आए और फिर बाइक पर सवार होकर उत्तर पूर्व की ओर भाग गए. दूरी की वजह से लोग ने डीएम को नहीं पहचान सके लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है डीएम भी कार में सवार थे. वहीं भाग रहे कार चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. गिरफ्तार चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो चुका है.
'गाड़ी में टेक्निकल खराबी थी'- डीपीआरओ: लोगों का कहना है कि अगर जिलाधिकारी ने दुर्घटना के बाद तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी, यह जांच का विषय बना हुआ है. वहीं मधेपुरा के डीपीआरओ का कहना है कि डीएम की गाड़ी में टेक्निकल खराबी आई थी, जिसे ठीक करवाने के लिए भेजा गया था. जिलाधिकारी मधेपुरा में ही मौजूद हैं, यह गंभीर चिंता का विषय है. मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार और जिला प्रशासन से सवाल पूछा है.