बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

मधुबनी डीएम ने एक बैठक की. इस दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, स्थापना उप समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक एवं सभी वरीय उप समाहर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे. डीएम ने सभी को दिशा-निर्देश भी दिए.

बैठक
बैठक

By

Published : Feb 8, 2021, 10:58 PM IST

मधुबनीः जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन जिला सभागार में किया गया. इस दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, स्थापना उप समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक एवं सभी वरीय उप समाहर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

ससमय दें रिपोर्ट
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के जितने भी पदाधिकारी हैं, वे अपने-अपने विभाग की बैठक की वार्ता को नोटपैड पर नोट कर सोमवार को अवगत कराएं. अन्यथा जिला गोपनीय शाखा में समर्पित करें. इसके साथ-साथ कई आदेश एवं दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारी होने के नाते सभी संचिकाओं की देखभाल करते हुए शाॅर्ट में अपने से नोट करें. सभी प्रखंड वरीय पदाधिकारी नल-जल का रिपोर्ट ससमय दें.

ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार: शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, राजभवन पहुंचाई जा रहीं कुर्सियां

पंचायत चुनाव को लेकर सचेत रहने का निर्देश
मतदाता सूचि में नाम जोड़ने एवं हटाने की सूची को नोट करें. इस सप्ताह विधानमंडल सत्र में तर्कपूर्ण जवाब की जरूरत है. जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, मधुबनी को पंचायत चुनाव के लिए वरीय पदाधिकारी घोषित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सचेत रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details