बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: मंत्री लक्ष्मेश्वर राय बोले- वज्रपात को लेकर सरकार संवेदशील, पहले मिलेगी सूचना

आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही वज्रपात की सूचना पहले मिल जाएगी. इसको लेकर सरकार अमेरिका की कंपनी से करार कर रही है.

मधुबनी

By

Published : Jul 28, 2019, 10:48 PM IST

मधुबनी: पूरा उत्तर बिहार बाढ़ से प्रभावित है. इसके साथ ही प्रदेश में वज्रपात का भी कहर जारी है. जिले में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार बाढ़ के साथ साथ वज्रपात को लेकर भी संवेदशील है.

लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही वज्रपात की सूचना पहले मिल जाएगी. इसको लेकर सरकार अमेरिका की कंपनी से करार करने जा रही है. अन्य राज्यों की तरह ही यहां भी वज्रपात को पहले बताने वाली संसाधन लगा ली जाएगी. इससे वज्रपात से नुकसान में कमी आएगी.

मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का बयान

वज्रपात हुई सैकड़ों मौत
बता दें कि कुछ दिन पहले ही वज्रपात से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. औरंगाबाद जिले में इससे सबसे ज्यादा मौते हुई हैं. वज्रपात का कहर सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है. वज्रपात की पहले सूचना के लिए सरकार प्रयास में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details