मधुबनीः नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से भारत की कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. इसी क्रम में जिले के जयनगर में कमला नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं, झंझारपुर में कमला बलान नदी खतरे के निशान से 2 मीटर 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जिससे लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है.
मॉनिटरिंग कर रहा प्रशासन
नदी का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. अधिकारी बांध का निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाढ़ प्रमंडल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन भी लगातार अधिकारियों के साथ बाढ़ के मद्देनजर मॉनिटरिंग कर रहा है.
लोगों में डर
बांध के निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित करने के लिए मार्किंग करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत कराने का आदेश दिया गया है. स्थानीय लीला देवी ने बताया कि लोगों में डर है कि 2019 के जैसे इस बार भी बाढ़ की त्रासदी न झेलनी पड़े.
नहीं है कोई खतरा
वहीं, बाढ़ प्रमंडल के जेई अमरेंद्र कुमार ने बताया नदी खतरे के निशान से 2 मीटर 40 मीटर ऊपर बह रही है. लेकिन बांध सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि वार्ड में किसी भी तरह का खतरा नहीं है. हम लोग बांध का निरीक्षण कर रहे हैं. अब देखना है कि जिला प्रशासन का यह दावा कितना कारगर साबित होता है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी बाढ़ का खतरा
बता दें कि राज्य की कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही वे अधिकारियों और जल संसाधन विभाग को इसे लेकर निर्देश दे रहे हैं.