मधुबनी: दरभंगा परिक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने शनिवार को पंडौल का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी के आने की खबर से पुलिस महकमा में हलचल दिखी. वहीं निरीक्षणके दौरान आईजी के साथ डॉ. सत्य प्रकाश मधुबनी एसपी और साथ दो प्रशिक्षु आइपीएस समस्तीपुर के वैभव शर्मा और दरभंगा के हिमांशु उपस्थित थे.
पंडौल थाने पर आइजी को बीएमपी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुलिस मैनुअल के बारे में विस्तार से बताते हुए थाना में लगने वाले 17 तख्तियों के बारे में गहनता से निरीक्षणकरते हुए प्रशिक्षु पदाधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिए. कहा कि सभी पदाधिकारियों व सिपाहियों को पूरी यूनिफॉर्म में रहना चाहिए.
चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण
इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से विभिन्न कांडों की प्रगति और कार्रवाई के बारे में भी पूछताछ की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पुलिस पदाधिकारी ससमय मामलों का निष्पादन करें. वहीं, उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. चौकीदारों को अपने माहाल की पूरी जिम्मेदारी लेनी ही होगी. यदि कहीं शराब की खरीद बिक्री होती है तो तुरंत थानाध्यक्ष को सूचित करें. यदि वह ऐसा नहीं करते है तो चौकीदार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -पटना के नए डीएम पहली बार पहुंचे मनेर थाना, जनता दरबार का किया निरीक्षण
वहीं, उन्होंने पंडौल थाना परिसर के सौंदर्यीकरण को देख प्रसन्नता व्यक्त की. थाना के सभी पदाधिकारियों को आपसी सहयोग के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया.