बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से जागरुकता के लिए ग्राम रक्षा दल ने निकाली बाइक रैली

ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने बताया कि ग्राम रक्षा दल की ओर से बाइक रैली निकालकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गावों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोंगो को जागरूक किया जा रहा है.

बाइक रैली
बाइक रैली

By

Published : Apr 7, 2020, 8:47 PM IST

मधुबनी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर ग्रामरक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्यों की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया. इस दौरान विशौल पंचायत के मुखिया मदन राम की ओर से सभी लोगों को मास्क और साबुन देकर प्रोत्साहित किया गया. इन लोगों की ओर से समाज के हित में लगातार अथक परिश्रम किया जा रहा है.

ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने लोगों को किया जागरुक
ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने बताया कि ग्राम रक्षा दल की ओर से बाइक रैली निकालकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गावों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोंगो को जागरूक किया जा रहा है. कई मुख्य मार्ग पर वैरियर लगाकर अनावश्यक आवागमन करने वाले को रोका जा रहा है. सदस्यों की ओर से बीते कई दिनों से क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरूक किया जा रहा है.

घर में रहने की अपील
बता दें कि ग्राम रक्षा दल के सदस्य जिले के लोगों को दिन रात समझाने में जुटे हुए है. उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए मात्र एक ही उपाय है कि सरकार की ओर से जारी लाॅक डाउन का पालन करें. साथ ही अनावश्यक घर से बाहर न निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details