मधुबनी: जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर पंचायत के वार्ड नं-9 के सुरियाही गांव में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया. आग इतनी भीषण थी कि जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते, तबतक डीलर के गोदाम में रखे 254 क्विंटल चावल, 57 क्विंटल गेंहू और दाल जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों की कोशिश से आग पर काबू
ऋषि देव के घर में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों के जुटने पर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक डीलर के गोदाम सहित दोनों परिवार का आवासीय घर सहित चार घर और उसमें रखा सामान जलकर खाक हो चुका था.
सरकारी सहायता की मांग
पीड़ित परिवार ने सांसद प्रतिनिधि से मांग की है कि उन्हें सरकारी सहायता मुहैया कराई जाए. पीड़ित की मांग पर सांसद प्रतिनिधि सुशील कामत ने अनुमंडल प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.