बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: मधवापुर में परिवार को बंधक बनाकर 20 लाख रुपये की डकैती, विरोध करने पर 6 सदस्यों की पिटाई

मधवापुर में नकाबपोश हथियार बंद डकैतों ने देर रात इस्लाम चौक निवासी मो हैदर के घर डाका डाला और 20 लाख रुपये लूट लिए. वहीं, विरोध करने पर 6 लोगों मारपीट कर घायल कर दिया.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Apr 20, 2021, 7:03 PM IST

मधुबनी:जिले में अपराध बेलगाम हो गया है. एक बार फिर नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. बंदूक का भय दिखाकर 20 लाख रुपये लूट लिए और विरोध करने पर परिवार के पांच सदस्यों की पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें: मधुबनी हत्याकांड: JAP सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद, बिहार सरकार पर साधा निशाना

मधवापुर में डकैती
बताया जाता है कि मधवापुर थाना क्षेत्र स्थित इसलाम चौक निवासी मो हैदर के घर डकैतों ने बीती रात धावा बोल दिया. घर के सभी लोगों को बंदूक का भय दिखाकर 20 लाख रुपये लूट लिए. वहीं, विरोध करने के कारण 6 लोगों को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें रिपोर्ट

गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के धड़-पकड़ शुरू कर दी. मामले पर बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस स्वान दस्ते की मदद की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने चिकित्सकों की लगाई क्लास, बोले- काम करें, नहीं तो छोड़ दें नौकरी

यह भी पढ़ें: गजब: रोजगार के सवाल पर स्वच्छता का बखान करने लगे मंत्री जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details