मधुबनी: जिले के जयनगर प्रखंड में भाकपा माले समर्थकों ने मंगलवार को बस्ती पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन का यह कार्य भाकपा माले समर्थकों ने बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त सहायता नहीं मिलने पर की. समर्थकों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त भी किया.
मधुबनी: भाकपा माले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन, जमकर की नारेबाजी
बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए मधुबनी में मंगलवार को भाकपा माले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बेघर हुए बाढ़ पीड़ित खाने को मोहताज हैं. लेकिन इनकी सूध लेने वाला कोई नहीं है. जिसको लेकर आमजनों में भी सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
आजीविका के लिए मोजताज हो गए हैं बाढ़ पीड़ित
पुतला दहन के पश्चात मौके पर आयोजित सभा में भाकपा माले सचिव भूषण सिंह ने बताया कि राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लाखों बाढ़ पीड़ित भोजन, वस्त्र, आवास, दवा, पशुचारा समेत तमाम संकट झेल रहे हैं. जबकि राज्य सरकार पूरी लफ्फाजी में व्यस्त है. उन्होंने सरकार से बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करने की मांग की है.
बाढ़ को लेकर सरकार को घेरने में लगी विपक्षी पार्टियां
साथ ही भूषण ने बाढ़ ग्रसित जिलों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की है. इस मौके पर मुस्तुफा, सिकन्दर यादव, श्रवण पासवान, तस्लीम, फूलो देवी, भोला पासवान, जाहना खातून, अरुण राय, साबीर, इंदु देवी, ललिता देवी, ललित राय, केवल मंडल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. कुल मिलाकर कहा जाए तो अब बाढ़ को लेकर विपक्षी पार्टियों ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की जुगत में लग गई है.