बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ क्षति का सर्वेक्षण करने मधुबनी पहुंची केंद्रीय टीम, राहत कैम्प में बने भोजन का चखा स्वाद

जिले में बाढ़ से हुई क्षति का सर्वेक्षण करने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रमेश कुमार गंटा की अगुवाई में 7 सदस्यीय केंद्रीय दल गुरुवार को मधुबनी पहुंचा.

निरीक्षण करती टीम

By

Published : Aug 30, 2019, 5:37 PM IST

मधुबनी: बाढ़ से हुई क्षति का जायजा लेने और सर्वेक्षण करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त सचिव रमेश कुमार गंटा के नेतृत्व में 7 सदस्यीय केंद्रीय दल गुरुवार को देर शाम मधुबनी पहुंची. मधुबनी जिला अतिथिगृह में सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी.

निरीक्षण करने जाती केन्द्रीय टीम

राहत कैम्प में बने भोजन का चखा स्वाद
शुक्रवार को दो भागों में जिले के बेनीपट्टी, जयनगर, नरुआर और झंझारपुर में केंद्रीय टीम के सदस्यों की ओर से निरीक्षण किया गया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरे के क्रम में केंद्रीय टीम ने नरुआर गांव के पास बाढ़ राहत कैम्प में बने भोजन का स्वाद भी चखा. साथ ही जांच टीम ने नरुआर और गोपलखा गांव के कटाव स्थल का बाइक से निरीक्षण किया.

बाढ़ क्षति का सर्वेक्षण करने मधुबनी पहुंची केंद्रीय टीम

हरेक पहलू की बारीकी से जांच
केंद्रीय टीम के साथ जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, आपदा विभाग, बिहार सरकार के अवर सचिव रामचंद्रू डू, झंझारपुर एसडीएम और जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. सर्वेक्षण टीम हरेक पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है. टीम लीडर गृह मंत्रालय में एनडीएमए के संयुक्त सचिव रमेश कुमार, वित्त मंत्रालय के निदेशक डॉ भारतेंदु कुमार सिंह, चावल अनुसंधान केंद्र के निदेशक वीरेंद्र सिंह, सड़क और राजमार्ग परिवहन के चीफ इंजीनियर आर पी सिंह सहित अन्य सदस्य हैं.

गांवों का निरीक्षण करती टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details