बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधायक रामप्रीत पासवान बोले, नीतीश कुमार पलटूराम, आम जनता को सावधान रहने की जरूरत

मधुबनी में बीजेपी पार्टी ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय पर विश्वासघात दिवस मनाया. इस मौके पर राजनगर MLA Rampreet Paswan ने कहा पलटूराम से आम जनता को सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे में हमलोग उनके खिलाफ विश्वासघात दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले जिसको भ्रष्टाचारी कहते थे, अब उसी से हाथ मिला लिया है. पढ़ें पूरी खबर....

मधुबनी में बीजेपी ने मनाया विश्वास घात दिवस
मधुबनी में बीजेपी ने मनाया विश्वास घात दिवस

By

Published : Aug 12, 2022, 9:12 PM IST

मधुबनी:बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार हमला कर रही है. प्रत्येक जिला में बीजेपी पार्टी के नेता विश्वासघात दिवस मना रहे हैं. मधुबनी के अनुमंडल कार्यालय झंझारपुर पर भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन (BJP Party Protest In Madhubani) किया गया. जिसमें बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा, विधायक रामप्रीत पासवान सहित दर्जन भर पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर जनादेश का अपमान करने आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें:BJP सांसद बोले, नरेन्द्र मोदी के रहते नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना पूरा नहीं होगा

नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी:धरना प्रदर्शन में जमकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक नीतीश मिश्रा (MLA Nitish Mishra) ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को अपना समर्थन देकर सरकार बनायी थी. लेकिन नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर राजद के साथ हाथ मिला लिया. जनता समय आने पर इसका जवाब देगी. बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस फैसला का विरोध कर रहा है. हमलोग संघर्ष करेंगे और लोगों के बीच जाकर वापस पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए समर्थन हासिल करेंगे.

'नीतीश कुमार बन गए पलटूराम':वहीं पूर्व मंत्री और राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि आज हमलोग नीतीश कुमार के खिलाफ विश्वासघात दिवस मना रहे हैं. बिहार की जनता ने एनडीए को अपना समर्थन देकर निर्वाचित किया था. एनडीए की सरकार चल रही थी लेकिन बीच में ही नीतीश कुमार पलटू की तरह पलटी मार गए. वे पहले जिसको भ्रष्टाचारी कहते थे, अब उसी से हाथ मिला लिया है. यह एनडीए का नहीं, मतदाताओं का अपमान है. आम जनता को इसकी जानकारी देने के लिए हमलोग यह विश्वासघात दिवस मना रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details