बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: प्रेम प्रसंग में हुई थी बीजेपी नेता के बेटे की हत्या, 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

जिले में बीजेपी नेता के पुत्र की हत्या से सनसनी फैल गई है. हालांकि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित की गई. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही हत्या के कारण का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

मधुबनी
बीजेपी नेता के पुत्र की हत्या

By

Published : Apr 29, 2021, 8:26 AM IST

मधुबनी :जिले में हुई बीजेपी नेता के पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या के कारणका खुलासा करते हुए बताया है कि प्रेम प्रसंग के कारण सौरव की हत्या की गई है. पुलिस ने सौरव की हत्या के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें :पटना: शेखोपुर गांव के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा
भाजपा नेता मनोज मेहता के पुत्र सौरव मेहता के हत्या कांड के 24 घंटे में पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के जितवारपुर काली मंदिर के निकट की है जब 20 वर्षीय सौरव मेहता का शव पुलिस ने झाड़ी से बरामद किया था. इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ कामनी बाला के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित की गई. एसआईटी में शामिल राजनगर एसएचओ अमृत कुमार, खजौली थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने हत्या के मामले में हरिनगर निवासी भावेश झा और अवधेश कुमार झा को गिरफ्तार किया है.

प्रेम प्रसंग के कारण की गई सौरव की हत्या
एसडीपीओ कामिनी बाला ने बताया कि मृतक का अभियुक्तों की भगनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस कारण दोनों ने गमछे से गले में फंदा लगा कर सौरव की हत्या कर दी गई. पुलिस ने अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान कर कई और सबूत भी जुटाए हैं. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अभियुक्तों जेल भेज दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details