मधुबनी:जिले के बेनीपंट्टी प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर बिरौली में वज्रपात से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद घर में मातम है. मृतक की पहचान कमलेश पासवान के बेटे परितोष पासवान के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन बाद युवक की शादी होनी थी.
मधुबनी: वज्रपात से युवक की मौत, पीड़ित परिवार को मिला 4 लाख का मुआवजा
मधुबनी में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद सरकार की ओर से मृतक के आश्रितों को आपदा विभाग से चार लाख रुपये का चेक दिया गया है.
वज्रपात से युवक की मौत
कमलेश पासवान के घर में बेटे की मौत से परिजन सदमे में हैं और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सरकार के आलाधिकारी की ओर से मृतक के आश्रितों को आपदा विभाग से चार लाख रुपये का चेक दिया गया. परिजनों ने बताया कि तीन जुलाई को परितोष की शादी होने वाली थी. लेकिन वज्रपात की वजह से वह बुरी तरह झुलस गया था. अफरा-तफरी में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बेनीपट्टी अंचल अधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का चेक दिया गया है.
पूरा मामला
- वज्रपात से झुलसकर 22 वर्षीय युवक की मौत
- युवक की पहचान परितोष पासवान के रुप में हुई है
- घटना बेनीपंट्टी प्रखंड मुख्यालय के बिरौली की बताई जा रही है
- मृतक के आश्रितों को आपदा विभाग की ओर से दिया गया मुआवजा
- डीएम के आदेश पर चार लाख रुपये का दिया गया चेक