मधुबनी: जिले में प्रवासियों का आना लगातार जारी है. प्रवासियों के आने से कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिले में सोमवार को फिर 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने 4 पॉजिटिव केस पाए जाने की पुष्टि की है.
मधुबनी में पाए गए 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 73
सोमवार को मधुबनी में 4 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. प्रशासन ने इसकी पुष्टी की है. धीरे-धीरे बिहार में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
घोघरडीहा प्रखंड में 1, बेनीपट्टी प्रखंड में 2 केस और सदर मधुबनी में एक कुल 4 केस सोमवार की देर शाम मिली है. संक्रमण का ग्राफ फैलने से लोगों में काफी डर समाया जा रहा है. लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. लॉकडाउन 4.0 का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो जिले का ग्राफ बड़े पैमाने में बढ़ सकता है. जिले में 17. 5. 2020 तक कुल 1419 सैंपल की जांच हुई. अभी तक 1260 केस निगेटिव पाए गए और 73 केस पॉजिटिव पाए गए. वहीं, 86 रिपोर्ट पेंडिंग है.
बिहार में 1423 कोविड + केस
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब तक 1423 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 9 की मौत हो गई है. वहीं, प्रशासन की तरफ से लगातार सतर्कता बरती जा रही है.