मधुबनी:जिले में कोरोना महामारी का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को एक बार फिर से जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 508 हो गई है. वहीं, कोरोना से जिले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
मधुबनी में 14 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, कुल संख्या हुई 508
बुधवार को जिले में 14 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई है. वहीं, राज्य भर में रिकॉर्ड 749 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना मरीजों की रोज बढ़ रही संख्या को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना के कारण काफी भयावह हालात होते जा रहे हैं.
बता दें कि इन कोरोना मरीजों में जिले के राजनगर प्रखंड से 11, खजौली प्रखंड में एक और मधुबनी सदर से दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से लोग काफी परेशान हैं. वहीं, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दिन-रात कार्य कर रहा है.
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के पार
इन कोरोना मरीजों को लेकर सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि मधुबनी सदर में 2 पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण जिला प्रशासन ने 3 दिनों के लिए शहर को पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बुधवार को पूरे बिहार में रिकॉर्ड 749 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से पूरे बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, मरने वालों की संख्या 107 हो गई है. यह काफी डरावनी स्थिति है.