बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा : शिक्षकों को नहीं है सुशील मोदी के एलान पर भरोसा, CM नीतीश का फूंका पुतला

सरकार की घोषणा पर शिक्षकों को भरोसा नहीं है. वहीं, शिक्षकों के हड़ताल की वजह से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. नियचोजित शिक्षकों का कहना है कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा.

madhepura teachers
madhepura teachers

By

Published : Mar 4, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 6:24 PM IST

मधेपुराः बिहार में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल लगातार जारी है. हड़ताल की वजह से राज्य की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं मधेपुरा में शिक्षकों ने आज सीएम नीतीश का पुतला दहन किया. पुतला दहन करते हुए शिक्षकों का कहना है कि सरकार पर एतबार नहीं है. वेतन बढ़ाने की बात पर विश्वास नहीं करते हैं, मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को विधान परिषद में तृतीय अनुपूरक बजट पर सरकार के जवाब पर चर्चा के दौरान नियोजित शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि का ऐलान किया है. बावजूद इसके शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हैं. मधेपुरा में लगातार शिक्षक सरकार का विरोध कर रहे हैं. वहीं, सुशील मोदी के इस एलान पर शिक्षकों को भरोसा नहीं है. विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने मधेपुरा कला भवन प्रांगण में आज सीएम का पुतला दहन किया.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर गया में हाई अलर्ट, बावजूद इसके मगध मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड बंद

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ मधेपुरा के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने सुशील कुमार मोदी के वादे पर एतराज जताया है. उन्हें उनकी बातों का कोई भरोसा नहीं है. इसलिए उन पर विश्वास करना हमें कतई मंजूर नहीं है. कृष्ण कुमार का कहना है कि अगर सरकार वार्ता के लिए उनके प्रांतीय नेता शत्रुघ्न और केदार पांडे को बुलाती है तो हड़ताल समाप्त कर मूल्यांकन में योगदान देंगे. शिक्षकों का आरोप है कि नीतीश सरकार ने संविधान में प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग किया है. उनके इस सोच का विरोध करते हैं.

Last Updated : Mar 4, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details