मधेपुराः बिहार में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल लगातार जारी है. हड़ताल की वजह से राज्य की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं मधेपुरा में शिक्षकों ने आज सीएम नीतीश का पुतला दहन किया. पुतला दहन करते हुए शिक्षकों का कहना है कि सरकार पर एतबार नहीं है. वेतन बढ़ाने की बात पर विश्वास नहीं करते हैं, मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को विधान परिषद में तृतीय अनुपूरक बजट पर सरकार के जवाब पर चर्चा के दौरान नियोजित शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि का ऐलान किया है. बावजूद इसके शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हैं. मधेपुरा में लगातार शिक्षक सरकार का विरोध कर रहे हैं. वहीं, सुशील मोदी के इस एलान पर शिक्षकों को भरोसा नहीं है. विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने मधेपुरा कला भवन प्रांगण में आज सीएम का पुतला दहन किया.