मधेपुरा: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के समर्थन में मधेपुरा छात्र राजद इकाई ने आक्रोश मार्च निकाला. वहीं इस आक्रोश मार्च के दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही आने वाले समय में केंद्र सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
मधेपुरा: आइशी घोष के समर्थन में छात्र राजद का आक्रोश मार्च, केंद्र सरकार को दी चेतावनी
छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज दबाना चाहती है. हम आइशी घोष का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि जेएनयू में हो रही हिंसा निंदनीय है और अगर आइशी घोष को न्याय नहीं मिलता है, तो पूरे देश में उग्र आंदोलन होगा.
समर्थन में निकाला आक्रोश मार्च
छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज दबाना चाहती है. हम आइशी घोष का समर्थन करते हैं. बता दें कि बीते रविवार को देश के जाने माने विश्व विद्यालय जेएनयू में हुए हिंसक झड़प का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लेफ्ट छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. ऐसे में मंगलवार को मधेपुरा जिले छात्र राजद इकाई के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के समर्थन में आक्रोश मार्च निकाला.
आइशी घोष के लिए न्याय की मांग
प्रदर्शन के दौरान छात्र राजद माधव कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को आगे नहीं बढ़ने दे रही है. उन्होंने कहा कि जेएनयू में हो रही हिंसा निंदनीय है. हम सभी आइशी घोष के समर्थन में खड़े हैं. साथ ही कहा कि छात्रों के साथ भाजपा और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की ओर से मारपीट की जा रही है. अगर आइशी घोष को न्याय नहीं मिला, तो पूरे देश में उग्र आंदोलन होगा.