मधेपुराः पूरे देश में लॉक डाउन है. इस दौरान दिहाड़ी मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों खाने-पीने की किल्लत हो रही है. हालांकि, इस दौरान सामाजिक संगठन लगातार इन लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. जिला मुख्यालय में आरएसएस कार्यकर्ता गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं.
लॉक डाउन के कारण मधेपुरा में भी मजदूरी करके जीवन-यापन करने वाले गरीब लोगों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जहां सरकार और जिला प्रसाशन की तरफ से खाद्य सामग्री सहित अन्य किसी तरह की सहायता मुहैया नहीं किया जा रहा है. वहीं, मधेपुरा में आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार से ही स्थानीय रास बिहारी हाई स्कूल के मैदान में खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. गरीब और मजदूर तबके के लोगों के बीच चावल, दाल, सरसों तेल और नमक का वितरण किया जा रहा है जो सराहनीय कदम है.