मधेपुराः लॉकडाउन के बावजूद लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी गांधी नगर वार्ड संख्या-2 का है. जहां अपराधियों ने सोते हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
घटनास्थल पर ही मौत
मृतक की पहचान नवीन कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नवीन अपने घर के दरवाजे पर सो रहा था. तभी अपराधियों ने आकर उसे गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.