मधेपुरा : एक साथ चार कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद डीएम, एसपी खुद सड़क पर उतरे और मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला. अधिकारियों ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का जो पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, सदर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में जितनी जांच हो रही है उतनी ही अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. वर्तमान में चार कोरोना मरीजों का इलाज मधेपुरा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चार मरीजों में एक मरीज और एक रोगी कर्पूरी चौक का रहने वाला है.