बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव से लोगों का जीना मुहाल, खुला नाला हादसे को दे रहा दावत

लोगों ने बताया पूर्व सांसद पप्पू यादव के कार्यकाल में नाला और सड़क बनवाने के नाम पर सांसद निधि से 10 लाख रूपये की निकासी की गई थी, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी नाले और सड़क का निर्माण नहीं हो पाया.

हादसे को दावत दे रहे नाले

By

Published : Sep 7, 2019, 10:58 AM IST

मधेपुरा: शहर के विद्यापुरी मोहल्ले का नाला लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. नाले से उफनाते रहे पानी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई बार शिकायतों के बाद भी जनप्रतिनिधि लोगों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

खुला नाला

पैसों की बंदरबांट कर रहे अधिकारी
मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि जिले के अधिकारी विकास कार्यो के प्रति बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. लोगों का आरोप है कि अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत कर विकास कार्य के लिए आने वाली राशि का बंदरबांट कर रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित विद्यापुरी मोहल्ले में सड़क और नाले के निर्माण के लिए एक साल पहले ही दस लाख रुपये की निकासी कर ली गई थी. लेकिन आज तक सड़क और नाला का निर्माण कार्य नहीं हो पाया. नाले का निर्माण नहीं होने के कारण सड़कों पर हमेशा पानी भरा रहता है.

समस्या बताता स्थानीय

ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर
बीते दिनों ईटीवी भारत ने मोहल्ले में उफनाते नाले की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर चलने के बाद हरकत में आए नगर परिषद ने नाले की सफाई तो करवायी, लेकिन दोबारा इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया. जिस कारण इलाके के लोग एक बार फिर जलजमाव की स्थिति का सामना करने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि कई बार इलाके के जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की, लेकिन कोई भी ध्यान नहीं देता है.

प्रवीण कुमार कार्यपालक पदाधिकारी

कभी भी हो सकता है हादसा
लोगों ने बताया कि नाला सफाई के समय सफाई कर्मियों ने नाले के पत्थर निकाले थे. जिन्हें दोबारा से व्यवस्थित नहीं किया गया. इस कारण स्कूली बच्चों को काफी खतरा बना रहता है. लोगों का कहना है कि नाले के खुले होने के कारण, किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.

खुला नाला लोगों की परेशानी का सबब

नारकीय जीवन जीने को मजबूर
इलाके के लोगों ने बताया पूर्व सांसद पप्पू यादव के कार्यकाल में नाला और सड़क बनवाने के नाम पर सांसद निधि से 10 लाख रूपये की निकासी की गई थी, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी नाले और सड़क का निर्माण नहीं हो पाया. जिसके कारण इलाके के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details