मधेपुरा:क्रिकेट वर्ल्डकप का क्रेज देशभर में देखने को मिल रहा है. मधेपुरा के एक क्रिकेट प्रेमी ने भारत की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की है. सेफीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है. इस मैच में जीत के बाद इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए जिले के ध्यानी यादव ने अपने आवास पर हवन-जाप रखा है.
WC 2019: INDIA की जीत के लिए मधेपुरा में हवन जारी
सेफीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है. उल्लेखनीय बात यह है कि मैच की अवधि तक जिले के लोग पूजा-अर्चना करेंगे.
मैच चलने तक जारी रहेगा हवन
उल्लेखनीय बात यह है कि मैच की अवधि तक पूजा-अर्चना जारी रहेगी. यानी जितने देर मैच चलेगा ध्यानी यादव भगवान को याद करते रहेंगे. इस मौके पर उन्होंने पुरोहित बुलाया. उन्होंने मैच शुरू होते ही शंखनाद कर हवन-जाप शुरू कर दिया.
पूजा में महिलाएं भी मौजूद
बता दें कि मधेपुरा के अन्य क्रिकेट प्रशंसक भी इस मौके पर ध्यानी यादव के घर में जमा हुए हैं. पूजा के दौरान ध्यानी यादव हाथ में तिरंगा बांधे और क्रिकेट बैट लिए पूजा करते दिखे. इस अनुष्ठान में मौजूद भारतीय टीम के प्रशंसक एकस्वर में मंत्रोच्चारण कर भारत के जीत की कामना कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस हवन-पूजन में महिलाएं भी मौजूद हैं. उनका कहना है कि इसबार इंडिया की जीत पक्की है.