बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: डिजिटल मीडिया में ईटीवी भारत बना संचार का सबसे तेज माध्यम, किया गया सम्मानित

मौके पर मौजूद विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने वर्तमान में डिजिटल मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सराहना की.

birthday of noted journalist late dr devashish bose celebrated in madhepura
स्वर्गीय डॉ. देवाशीष बोस की जयंती समारोह

By

Published : Dec 24, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Dec 24, 2019, 1:56 PM IST

मधेपुरा: जिले में देश के प्रख्यात पत्रकार स्वर्गीय डॉ. देवाशीष बोस की जयंती मनाई गई. जहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव पहुंचे. इसके अलावा कार्यक्रम में जिले के प्रभारी प्राधिकारी, डीडीसी सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद रहें.

ईटीवी भारत के प्रतिनिधि हुए सम्मानित
स्वर्गीय डॉ. देवाशीष बोस की जयंती समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अद्भुत योगदान देने वाले प्रतिभाओं को विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने सम्मानित किया. जहां डिजिटल मीडिया में अहम योगदान निभाने के लिए ईटीवी भारत के प्रतिनिधि गौरव तिवारी को सम्मानित किया गया.

प्रख्यात पत्रकार स्वर्गीय डॉ. देवाशीष बोस की जयंती पर समारोह को हुआ आयोजन

मंत्री ने की डिजिटल मीडिया की सराहना
मौके पर मौजूद विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने वर्तमान में डिजिटल मीडिया की सकारात्मक भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज के दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमें देश विदेश में हो रहे तमाम गतिविधियों के बारे में आसानी जानकारी मिल जाती है. अमूमन अखबारों में हमें अगली सुबह घटनाओं के बारे में पता चलता है. इसके अलावा डिजिटल मीडिया के प्रभाव ने लोगों के साथ-साथ सरकार को भी सजग करने में अहम भूमिका निभाई है.

Last Updated : Dec 24, 2019, 1:56 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details