बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में झंडा फहराने के लिए हुआ मैडम और सर के बीच झगड़ा, देखें वीडियो

मधेपुरा में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डेन और संचालक बीच तीखी नोंकझोक हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Viral video of Madhepura) में तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

Viral video of Madhepura
Viral video of Madhepura

By

Published : Jan 26, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 5:25 PM IST

मधेपुरा: जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुरैनी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय (madhepura kasturba gandhi vidyalaya) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन को लेकर जमकर विवाद देखने को मिला. वार्डन श्वेता भारती और संचालक राजेश कुमार (argument between warden and director In madhepura) के बीच ध्वजारोहण करने को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई.

इस दौरान झंडा फहराने को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक विवद चलता रहा. इस पूरे मामले का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल दोनों आपस में झंडोतोलन को लेकर लड़ने लगे. पुरैनी प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में काफी देर तक सभी को इन दोनों के विवाद के कारण परेशानी झेलनी पड़ी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डेन और संचालक के बीच नोंकझोक

ये भी पढ़ें: लूट और हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

जब दोनों झंडोतोलन के दौरान दंगल कर रहे थे तो संचालक ने इसका उपाय सुझाया. संचालक ने कहा कि दोनों साथ में ही झंडा फहरा लेते हैं लेकिन, वार्डन इसके लिए भी तैयार नहीं थी. वह अकेले झंडोतोलन करने पर अड़ी रही. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस तीखी नोंक झोक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि, पहले दोनों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दूरी बनाकर वाद विवाद किया. लेकिन जब लगा कि अब कोरोना गाइडलाइन का पालन करना मुश्किल है तो करीब आये और झंडे की रस्सी को खींचने के लिए तनातनी करने लगे. हालांकि इस आंदोलन में जीत संचालक की हुई और उन्होंने ध्वाजारोहण किया.

लेकिन बाद में वार्डेन श्वेता भी रस्सी पकड़कर अपने सर पर गांधी टोपी लगाई और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस तरह दो उच्च कोटि के देशभक्त का राष्ट्रप्रेम बुधवार को जिले में चर्चा का विषय बना रहा. 73वें गणतंत्र दिवस का झंडोतोलन आखिरकार कस्तूरबा विद्यालय में सम्पन्न हुआ. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों पर कार्रवाई की तैयारी की भी बात सामने आ रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 27, 2022, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details