बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Accident in Lakhisarai: बारात से लौट रहे वाहन की भीषण टक्कर, दो की मौत.. पांच जख्मी

बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. बारात से आ रहे वाहन को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में घायल हुए पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में सड़क हादसा
लखीसराय में सड़क हादसा

By

Published : May 23, 2023, 12:12 PM IST

Updated : May 23, 2023, 12:23 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क दुर्घटना में दो लोगों मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गए हैं. मामला सिंकदरा राजकीय पथ का है. जहां हुसैनापुर गांव से बारात लौट रही थी. उसी दौरान एक बड़ी वाहन से भीषण टक्कर हो गई. घटना टाउन थाना क्षेत्र के सिकंदरा राजकीय पथ पर आज सुबह हुई है. इस दुर्घटना में चालक समेत पांच युवक बुरी तरह घायल हैं. सभी का सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-Lakhisarai Bus Accident: लखीसराय में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, एक की मौत, कई घायल

अज्ञात बड़ी वाहन ने मारी टक्कर: जानकारी के मुताबिक जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अरमा ग्राम वासी नरेश राम के पुत्र मिथुन राम के बरात में अलीगंज संगमा गांव गए थे. जहां से सभी इनोवा कार से वापस लौट रहे थे. तभी पचेना मोड़ के पास अज्ञात बड़ी वाहन से इनोवा कार की टक्कर हो गई. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इस पर सवार नालंदा जिला बिहारशरीफ हुसैनपुर निवासी गोविन्द विन्द के बेटे पिन्टू विन्द और कमेश्वर साव के बेटे संजीव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पांच युवक जख्मी:घटना में चालक अरमा ग्रामवासी शंकर मंडल के पुत्र सौरभ कुमार इसी के गांव के बिहारी मंडल के पुत्र रणवीर कुमार, विजय मंडल का पुत्र शुभम कुमार, अंबिका मंडल का पुत्र बमबम कुमार और सुदामा रजक का पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है. इस संबध में मृतक के भाई अरूण कुमार ने बताया कि रात बरात वापस अपने घर जमुई आ रही थी. इसी दौरान यह हादसा सिकदरा मार्ग पर घटित हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत और पांच लोग जख्मी है जिसका इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है.

"रात बरात वापस अपने घर जमुई आ रही थी. इसी दौरान यह हादसा सिकदरा मार्ग पर घटित हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत और पांच लोग जख्मी है जिसका इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है."-मृतक का भाई

Last Updated : May 23, 2023, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details