बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में रसोई में लगी आग, पढ़ाई करते हुए दो किशोर की हुई मौत

लखीसराय में दो लोगों की आग में झुलसने से मौत (Gas Leakage In Lakhisarai) हो गई. दोनों बच्चे बगल के कमरे में पढ़ाई कर रहे थे. उसी समय घर के किचन में आग लग गई. पढे़ं पूरी खबर...

लखीसराय में रसोई में लगी आग
लखीसराय में रसोई में लगी आग

By

Published : Dec 5, 2022, 7:01 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 9:01 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत (Two Young Boy Died in Lakhisarai) हो गई है. बड़हिया थाना क्षेत्र के नगर वार्ड संख्या 20 स्थित हजारी साव के मकान में गैस रिसाव से घरेलू सिलेंडर में भीषण आग लग गई. जिससे झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उनलोगों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: राजधानी पटना के एक अपार्टमेंट में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग

गैस रिसाव से लगी आग:यह मामला जिले के नगर परिषद स्थित इन्दुपुरा गांव वार्ड संख्या 20 का है. जहां घर में गैस के रिसाव होने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिसे आनन फानन में रेफरल अस्पताल भेजा गया वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान इंदुपुर निवासी कन्हैया कुमार (पिता मनू साहु) और शिवम कुमार के रुप में हुई है.

पढ़ते हुए दो बच्चों की मौत: जानकारी के मुताबिक घर में खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस खोला और घर के किचन का लाइट जलाया तब पहले से हुए गैस के रिसाव से पूरे घर में आग लग गई. घर में आग लगने की खबर सुनकर वहां के लोग आनन-फानन में घर से भागने लगे. हालांकि जैसे ही घर में आग लगी उसी समय दो बच्चे किचन वाले रुम के बगल के कमरे में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. जिससे दोनों बच्चे कन्हैया और शिवम को इसकी भनक नहीं लगी और वे दोनों इस आग के आगोश में आ गये.

जब बच्चों के परिजनों को मालूम हुआ कि दोनों बच्चे घर पर ही छूट गए. तब जाकर देखा कि दोनों बच्चे बुरी तरह आग से झुलस गये थे. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बडहिया थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घर में गैस रिसाव होने से अचानक पूरे घर में आग लग गई. जिसमें दो किशोर आग से पूरी तरह झुलस गए. जिसके बाद अस्पताल लाया गया. उस समय तक दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

"जब घर के किचन में आग लगी. उसके बाद दोनों किशोर को अस्पताल में लाया गया. उसी समय दोनों बच्चे की मौत हो गई थी. पूरी तरह से दोनों बच्चे गैस के रिसाव से लगी आग के कारण बुरी तरह से झुलस गए थे." -डॉक्टर

ये भी पढ़ें- पटना में गैस पाइपलाइन में लीकेज होने से निकलने लगी आग की लपटें, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू


Last Updated : Dec 5, 2022, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details