बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीलम देवी के लिए वोट मांगने पहुंचे तेजस्वी, बोले- लालू प्रसाद को न्याय दिलाने के लिए इनको जिताना है

नीलम देवी के लिए वोट मांगने तेजस्वी यादव आरके मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा

जनसभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव

By

Published : Apr 27, 2019, 8:46 PM IST

लखीसराय: जिले के स्थानीय आरके उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार को दोपहर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने मुंगेर लोकसभा की महागठबंधन उम्मीदवार नीलम देवी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर निशाना साधा.

अहंकारी ललन सिंह को मुंहतोड़ जवाब दें

तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयों 10 दिन पहले मैं अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची के रिम्स गया था, लेकिन हमें मिलने नहीं दिया गया. लेकिन लालू जी उनकी धमकी से डरने वाले नहीं हैं. अभी उनका बेटा जिंदा है. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार नीलम देवी को जीता कर भेजें और इस क्षेत्र के अहंकारी ललन सिंह को मुंहतोड़ जवाब दें.

लालू से नहीं मिलने दिया गया

तेजस्वी ने कहा कि हमारे पलटू चाचा नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के कारण देश में अराजकता है. वह आज रांची के रिम्स जेल में हैं. उन्हें चुनाव से दूर रखा गया है. ताकि आप लोग से नहीं मिल सकें. उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, किसी पार्टी का नहीं, किसी गठबंधन का नहीं, बल्कि यह चुनाव देश बचाने के लिए है. देश के संविधान की रक्षा करने वाला चुनाव है. यह लालू जी को न्याय दिलाने का चुनाव है.

लैंड करता तेजस्वी का हेलीकॉप्टर

नीतीश कुमार पर तंज

बिहार में पलटू चाचा ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, परन्तु भाजपा में नहीं जाएंगे. उन्होंने आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अब आप उन्हें मिट्टी में मिला दीजिए. लालूप्रसाद जी रांची रिम्स में भर्ती हैं ये ललन सिंह और नीतीश कुमार के इशारे पर हमें मिलने नहीं दिया. आप लोगों से दूर रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details