लखीसराय: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली के बाद लखीसराय में तीन दिनों से छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी (Students Protest Against NTPC Results) है. 28 जनवरी को बिहार बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए छात्र संगठन और लोजपा कार्यकर्ताओं ने लखीसराय जिले के रेलवे स्टेशन पर उग्र प्रदर्शन किया. छात्रों, कोचिंग सेंटर के संचालकों, शिक्षकों पर हुए एफआईआर के खिलाफ सभी ने अपनी मांगों को रखा.
यह भी पढ़ें- RRB NTPC मामले पर बोले सुशील मोदी- छात्रों की मांग मान ली गयी, सियासी दल कर रहे प्रदर्शन, छात्र नहीं
बता दें कि रिजल्ट में धांधली को लेकर बिहार के कई जगहों पर छात्रों ने देर शाम अपनी मांगों को रखा था. रेलवे को क्षतिग्रस्त करने के बाद दर्ज मामले में रेलवे प्रशासन द्वारा एफआईआर और कोचिंग सेंटर के संचालकों और 3000 से अधिक छात्रों पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में छात्रों ने 28 जनवरी को पूरे बिहार में चक्का जाम करने का आह्वान किया था. इस आह्वान पर राज्यसभा सांसद ने सुशील मोदी ने आश्वासन भी दिया था. इसके बावजूद छात्रों द्वारा पहले से तय नीति पर प्रदर्शन किया गया.