बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक अरब की लागत से बनेगा सीवरेज प्लांट, दूर होगी शहर की गंदगी

बैठक में लखीसराय को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक अरब की लागत से सीवरेज प्लांट बनाने की योजना बनाई गई. नगर परिषद के मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने कहा कि लखीसराय में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एक अरब का प्रस्ताव दिया गया हैं

रास्ते में जमा गंदा पानी

By

Published : Feb 24, 2019, 11:43 PM IST

लखीसराय: जिले के नगर परिषद कार्यालय द्वारा सामान्य बोर्ड की बैठक कराई गई. बैठक में वर्ष 2019-20 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. यहां 4 अरब से भी अधिक का बजट पारित किया गया.

एक अरब की लागत से सीवरेज प्लांट बनाने की योजना

इस बैठक में लखीसराय को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक अरब की लागत से सीवरेज प्लांट बनाने की योजना बनाई गई. नगर परिषद के मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने कहा कि लखीसराय में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एक अरब का प्रस्ताव दिया गया हैं. इसमें अन्य कई मद में खर्च करने का भी निर्णय लिया गया.

रास्ते में जमा गंदा पानी

लखीसराय में जल निकासी सबसे बड़ा प्रॉब्लम

उन्होंने बताया कि लखीसराय में जल निकासी सबसे बड़ा प्रॉब्लम रहा है. लखीसराय शहर में नाले का गंदा पानी क्यूल नदी होते हुए शहर के बालगुदर गांव से खेतों की पटवन कराया जाएगा. इससे शहरी क्षेत्रों का गंदा पानी बाहर निकल जाएगा. उसे अत्याधुनिक मशीन के द्वारा वाटर प्लांट से खेतों में सही तरीके से पानी भेजा जाएगा. इन तमाम व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details