बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

पुलिस की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई. इसके लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

लखीसराय: आरोपी के गिरफ्तारी के मांग को लेकर घंटों रहा सड़क जाम, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
लखीसराय: आरोपी के गिरफ्तारी के मांग को लेकर घंटों रहा सड़क जाम, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

By

Published : Aug 11, 2020, 9:42 PM IST

लखीसराय: नगर थाना के अतंगर्त बालगुदर गांव में 2 पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में जमकर फायरिंग की गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच 80 जाम कर दिया. मौके पर दल बल के साथ पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर मामले को शांत कराया.

जानकारी के अनुसार सोमवार को छुतरू सिंह और बज्रेष कुमार सिंह के बीच कुछ बातों को लेकर अपने दुकान पर ही विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसर पक्ष पर फायरिंग शुरु कर दी. जिसको लेकर नगर थाना में पांच लोगों के खिलाफ छुतरू सिंह ने मामला दर्ज कराया. पुलिस की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई. इसके लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

पुलिस का अनुंसधान जारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार का कहना है कि छतुरू सिंह की आरे से 5 लोगों के उपर विवाद करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद लोग एक दूसरे को तानाशाही की परिचय देते हुये लोग विवाद खड़ा किया. इसके बाद घंटो लखीसराय मुख्य राज्य सड़क को जाम कर दिया. फिलहाल पुलिस का अनुंसधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details