लखीसराय: जिले के अतिथि भवन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा दृष्टि को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार और चुनाव पुलिस पर्यवेक्षक मुंगेर संदीप कुमार चौहान मौजूद थे.
लखीसराय: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पर्यवेक्षक के साथ अधिकारियों की बैठक
लखीसराय के अतिथि भवन में चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक में बताया गया कि पुलिस विभाग के तरफ से नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केंद्रों पर अधिक सुरक्षा दी जाएगी.
मतदान और मतगणना को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
इस दौरान मतदान से मतगणना तक और हर रखरखाव केंद्रों पर सभी गतिविधियों का समीक्षात्मक बैठक की गई. सभी बिंदुओं पर चर्चा भी की गई, जिसमें जिले के तमाम गतिविधियां केंद्रित किया गया.
नक्सल प्रभावित इलाकों में दी जाएगी सुरक्षा
इस संबंध में मुंगेर के आईजी मनु महाराज ने बताया कि चुनाव को मद्देनजर रखते हुए समीक्षात्मक बैठक की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के तरफ से नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा दी जाएगी. यह एक चुनौती है और चुनौती को स्वीकार किया जाएगा.